वरुण धवन के लिए साल 2017 बहुत ही अच्छा रहा है. इस साल उनकी ‘जुड़वा 2’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया. उनके हाथ में शूजीत सरकार की ‘अक्टूबर’ और अनुष्का शर्मा के साथ ‘सुई धागा’ भी है. इसके अलावा खबरों की माने तो वो ‘बीवी नम्बर 1’ के रीमेक में भी नजर आ सकते हैं.मुंबई मिरर की रिपोर्ट की माने तो वरुण पापा डेविड धवन के साथ एक बार फिर आने वाले हैं. 1999 में आई सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन स्टारर ‘बीवी नन्बर 1’ के रीमेक में वरुण, सलमान के रोल में दिखेंगे.
इसके पहले डेविड-वरुण की जोड़ी ने ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘जुड़वा 2’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. सूत्रों ने बताया- अगले साल फिल्म की तैयारी शुरू होगी. बीवी नम्बर 1 वरुण को बहुत पसंद है और वो अपने पापा के साथ एक बार फिर जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद हीरोइनों का सेलेक्शन होगा.
‘बीवी नम्बर 1’ में सलमान (प्रेम) और करिश्मा (पूजा) पति-पत्नी होते हैं. दो बच्चों के पापा सलमान का अफेयर सुष्मिता (रुपाली) से शुरू हो जाता है. पूजा को जब यह बात पता चलती है तो वो प्रेम को अपने और रुपाली मे से एक को चुनने के लिए कहती है. प्रेम, रुपाली को चुनता है, लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का एहसास होता है और वो पूजा के पास लौट जाता है.
फिल्म में तब्बू, अनिल कपूर और सैफ अली खान भी थे. फिल्म के गाने भी बहुत हिट हुए थे.