दुनिया में किसी भी इंसान का जीवन स्थिर नहीं है, कभी ज़िन्दगी में ख़ुशी होती है तो कभी गम. अच्छा समय सबको अच्छा लगता है, बुरे समय से सब डरते हैं. ये जीवन की सच्चाई है कि सबके जीवन में अनेक बार बुरा समय आता ही है और उस समय हम अशांत हो जाते है. बुरा दिन किसी विशेष व्यक्ति को चुनकर उसके पास नहीं आता है. बुरा समय वह नहीं जो एक ब़डे स्तर पर आपकी जि़ंदगी बदलकर रख दे परंतु बुरा समय वह है जो आपको धीरे-धीरे उदास करता जाए.
जानिए क्या है आज का राशिफल 7 सितम्बर 2017….
बता दें कि बुरा समय बिन बुलाए मेहमान की तरह आता है अपनी मर्जी से जिसके जाने का कोई समय तय नहीं होता परंतु किसी का बुरा समय कब आएगा इसका जवाब ज्योतिष के पास होता है. अच्छे या बुरे दिन दोनों ही संकेत देते है. हर कोई खुद पर लक्ष्मी की कृपा बनाए रखना चाहता है लेकिन लोगों को यह पता नहीं है कि किस चीज से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और किससे रूष्टा. शास्त्रों के अनुसार अगर ये तीन चीजें घर में रखें तो मां लक्ष्मी स्वयं प्रसन्न होकर आपके घर आने को विवश हो जाती हैं.