सभी टेलीकॉम कंपनियों को झटका

जियो ने दिया सभी टेलीकॉम कंपनियों को झटका, मार्केट शेयर पर किया कब्जा-ट्राई

 बीते साल देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर की बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है वहीं रिलायंस जियो ने आक्रामक रणनीति के जरिये तेजी से अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिरकण (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2016 के अंत तक जियो की बाजार हिस्सेदारी 6.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है.सभी टेलीकॉम कंपनियों को झटका

ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2016 के अंत तक भारती एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी घटकर 23.58 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले 24.07 प्रतिशत पर थी.

पार्क में रोमांस कर रहे कपल के पास जब पहुंचा ये लड़का, और दे दिया ऐसा झटका…

हालांकि इस दौरान एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 9.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ. कंपनी ने साल के दौरान 2.25 करोड़ नए ग्राहक जोड़े. वोडाफोन ने साल के दौरान 1.10 करोड़ नए ग्राहक बनाए, लेकिन उसकी बाजार हिस्सेदारी 19.15 प्रतिशत से घटकर 18.16 प्रतिशत पर आ गई. रिलायंस जियो ने सितंबर, 2016 में कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया था. उसने मुफ्त वाइस और डेटा की पेशकश की थी. साल के अंत तक कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 6.4 प्रतिशत रही और उसके ग्राहकों की संख्या 7.21 करोड़ थी.

दिसंबर, 2016 के अंत तक आइडिया सेल्युलर के कनेक्शनों की संख्या 19.05 करोड़ थी. उसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 16.9 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले 17.01 प्रतिशत थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com