जालंधर रोड स्थित गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

कपूरथला-जालंधर रोड स्थित एक गद्दा फैक्ट्री में आग लग गई है। उक्त फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अनुमान है कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

घटना के समय फैक्ट्री में 8 कर्मचारी मौजूद थे। लोगों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि जालंधर से लगभग 20 किलोमीटर दूर तक काला धुआं साफ दिखाई दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री नूरपुर दोना गाँव में स्थित है। आग लगने से फैक्ट्री का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम इरविन कौर और डीएसपी दीपकरन सिंह मौके पर पहुंच गए।

डीएसपी सबडिवीजन ने बताया कि फैक्ट्री में सुबह 9 बजे काम शुरू होता था। अचानक सुबह 8:15 बजे फैक्ट्री में आग लग गई। उस समय फैक्ट्री के अंदर 7-8 लोग ही मौजूद थे। वे सुरक्षित बाहर आ गए हैं। हालांकि, शक है कि एक कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर था। कुछ सहकर्मी यह भी कह रहे हैं कि वह सुरक्षित बाहर आ गया है लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं है। अभी तक बचाव कार्य के लिए कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी, रेल कोच फैक्ट्री करतारपुर और जालंधर सफायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। 8 से 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com