किदांबी श्रीकांत को शुक्रवार को तीन गेमों तक चले मैराथन क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जिससे जापान ओपनबैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह सातवें वरीय श्रीकांत भी थके हुए लग रहे थे. वह 1 घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में कोरिया के ली डोंग केयून के खिलाफ एक गेम की बढ़त गंवा बैठे, जिससे उन्हें 21-19 16-21 18-21 से पराजय मिली.
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था. पिछले दौर में उन्होंने हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट को सीधे गेम में हराकर एशियाई खेलों की हार का बदला चुकता किया था.
पुरुष युगल में भी भारतीय खिलाड़ी आगे बढ़ने में असफल रहे. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में पस्त हो गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal