मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ देश में फिल्मों का निर्माण कर रही हैं. भले ही इस वक्त उनके पास कोई भी बॉलीवुड फिल्म न हों, लेकिन वह अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए फिल्मों का निर्माण कर रही हैं. इस हैक्टिक शेड्यूल का सीधा असर उनकी नींद पर पड़ा है.
प्रियंका का कहना है कि उन्हें नींद नहीं आती और इसके पीछे की वजह उन्हें नहीं पता. प्रियंका ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसकी वजह अत्यधिक थकान है या जेटलैग (विमान से होने वाली थकान). उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “जब मुझे नींद नहीं आती, तो दिमाग में बहुत-सी बातें आती हैं. मैं हैरान हूं कि यह जेटलैग है या अत्यधिक थकान.”अभिनेत्री अमेरिका और भारत के बीच काम में तालमेल बैठाने में जुटी हैं. इन दिनों वह मुंबई वापस आईं हुई हैं. हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह यहां प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते देश लौटी हैं या पर्सनल कारणों से.
दीपिका पर चढ़ा रणवीर के ‘फैशन’ का रंग, देखिए नाइटी पहन निकलीं डिनर पर
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal