हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने साल 1979 में धर्मेंद्र से शादी की थी. हालांकि धर्मेंद्र उस समय शादीशुदा थे और इसी वजह से हेमा का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था.
धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. उस समय वो फिल्मों में काम भी नहीं करते थे. उन्होंने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने करीब 25 फिल्मों में साथ काम किया था. हेमा उस जमाने में ड्रीम गर्ल कही जाती थीं. इतनी खूबसूरत लड़की के धर्मेंद्र दीवाने हो गए थे. दोनों को साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
दोनों की शादी के समय बहुत विवाद हुआ था. लोगों ने धर्मेंद्र को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया था. उस समय ऐसी भी खबरें आई थीं कि इस शादी से बॉबी देओल इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने हेमा पर चाकू से हमला तक कर दिया था.
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वो कभी मीडिया के सामने नहीं आईं, लेकिन उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पति की दूसरी शादी और बॉबी के बारे में बात की.
उन्होंने कहा- सिर्फ वो (धर्मेंद्र) ही क्यों, कोई भी आदमी मुझमें और हेमा में से हेमा को ही चुनता और लोग उन्हें अय्याश कैसे कह सकते हैं? इंडस्ट्री में कई लोगों के दूसरे अफेयर हैं. वो दूसरी शादी भी कर रहे हैं.
हेमा मालिनी के लिए उन्होंने कहा कि मैं समझ सकती हूं कि वो किस दौर से गुजर रही हैं. उन्हें भी अपने परिवार का और रिश्तेदारों का सामना करना पड़ रहा होगा. लेकिन यदि मैं उनके जगह होती तो मैं ऐसा कभी नहीं करती. एक औरत के तौर पर मैं उनकी फीलिंग्स समझ सकती हूं, लेकिन एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उनकी फीलिंग्स को सही नहीं मानती.
धर्मेंद्र के बारे में प्रकाश कौर ने कहा- वो मेरी जिंदगी के पहले और आखिरी आदमी हैं. वो मेरे बच्चों के पिता हैं. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और इज्जत भी करती हूं. जो होना था हो गया. मुझे समझ नहीं आता कि इसके लिए मुझे उन्हें जिम्मेदार ठहराना चाहिए या मेरी किस्मत को. वो मुझसे कितने भी दूर हों, लेकिन मैं जानती हूं कि जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी वो मेरे पास होंगे.
बॉबी देओल का हेमा पर हमला करने वाली घटना पर उन्होंने कहा, मैं ज्यादा पढ़ी- लिखी नहीं हूं और ना ही ज्यादा सुंदर हूं, लेकिन मेरे बच्चों के लिए मैं इस धरती पर सबसे बेहतरीन औरत हूं. वैसे ही मेरे बच्चे मेरे लिए दुनिया के बेस्ट बच्चे हैं. मैंने उनकी परवरिश की है और मैं अच्छे से जानती हूं कि वह कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते.