विश्व के सबसे अमीर भारतीय और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आकाश की दुल्हन हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका हैं। श्लोका पेशे से एंटरप्रेन्योर हैं फिलहाल वह हीरे के कारोबार से जुड़े रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं।
हीरा कारोबारी रसेल मेहता रोजी ब्लू डायमंड्स के प्रमुख हैं। श्लोका, रसेल और मोना मेहता के तीन बच्चों में सबसे छोटी हैं। श्लोका की मां मोना पंजाब नेशनल बैंक के 12,717 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी की रिश्तेदार बताई जा रही हैं।
दोनों परिवारों ने हालांकि इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया है लेकिन सूत्रों की मानें तो सगाई की घोषणा अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है। शादी दिसंबर में हो सकती है। आपको बता दें कि श्लोका ने 2004 से 2009 के बीच धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश और श्लोका की मुलाकात स्कूल में ही हुई थी।
बता दें कि 26 साल के आकाश मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चों में सबसे बड़े बेटे हैं। ईशा उनकी जुड़वां बहन हैं जबकि अनंत इनसे छोटे हैं।फिलहाल आकाश रिलायंस ग्रुप के टेलीकॉम वेंचर रिलायंस जियो के बोर्ड में हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal