शाहिद और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के सेट पर हुए दो किस्से जानिए…
इन दिनों उत्तराखंड में बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग चल रही है। पहले टिहरी, अब ऋषिकेश, मसूरी और फिर देहरादून में शुरू होगी।
क्या आपको पता है कि, जब शाहिद कपूर टिहरी में शूटिंग के दौरान सीन शॉट दे रहे थे तो सच में अचानक बत्ती गुल हो गई। इसके बाद वहां जनरेटर चलवाकर शूटिंग करनी पड़ी।
इसके वहां ऐसा हंसी का माहौल बना कि हर कोई हंस हंस कर लोट पोट हो गया। हालांकि इसके बाद शूटिंग को जल्दी पूरा करने के लिए इस तरह की सतर्कता बरती गई।
वहीं, दूसरा किस्सा तब हुआ जब, हाल ही में फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर होने वाली थी। यह शूटिंग गंगा के ऊपर ड्रोन से की जानी थी। लेकिन जब वहां ड्रोन सेट किया जा रहा था तो वह अचानक गंगा में गिर गया।
इतना ही कम नहीं था कि, टीम के लोग भी गंगा में कूद गए। हालांकि तैरान और जल पुलिस ने भी कैमरा ढूंढा लेकिन वह गंगा में डूब चुका था। इसके बाद वह मिला ही नहीं और शूटिंग रोकनी पड़ी।
बता दें कि, श्रद्धा कपूर के शूट यहां पूरे हो चुके हैं। शाहिद कपूर को तबीयत खराब होने के कारण वापस जाना पड़ा। लेकिन जल्द ही यहां यामी गौतम और शाहिद के सीन शूट किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal