जानिए टीवीएस की सबसे पावरफुल बाइक के 5 खास फीचर्स....जानिए टीवीएस की सबसे पावरफुल बाइक के 5 खास फीचर्स....

जानिए टीवीएस की सबसे पावरफुल बाइक के 5 खास फीचर्स….

वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी सबसे महंगी और पावरफुल बाइक Apache RR 310 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। इसका सीधा मुकाबला केटीएम RC 390, बेनेली 302R और कावासाकी Ninja 300 से रहेगा। हालांकि यह 350 सीसी वाली रॉयल एनफील्ड के मुकाबले पर भी देखा जा सकती है। यहां हम आपको इस बाइक के 5 खास फीचर्स के बारे में बताएंगे। जानिए टीवीएस की सबसे पावरफुल बाइक के 5 खास फीचर्स....जानिए टीवीएस की सबसे पावरफुल बाइक के 5 खास फीचर्स....

टीवीएस की इस बाइक में 313 सीसी की सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। 

अधिकतर बाइकों में या तो ऑयल कूलर या रेडिएटर दिया जाता है। हालांकि इस बाइक में ऑयल कूलर के साथ ही लिक्विड इंजन कूलिंग सिस्टम दिया गया है। डुअल कूलिंग सिस्टम बाइक को कितना भी दौड़ाने पर गर्म होने से बचाती है। 

बाइक में अपसाइड डाउन फोर्क अपफ्रंट, WP रियर मोनोशॉक, स्लिपर क्लच, अग्रेसिव फ्यूल टैंक, शार्प टैंक पैनल, जैसे अच्छे फीचर्स हैं। अपाचे आरआर 310 में कंपनी ने Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हल्का फ्रेम दिया गया है।  

बाइक में लगा कंसोल रेसिंग बाइक से प्रभावित है। इसमें राइडर को सभी जरूरी जानकारियां देने के लिए करीब 15 फंक्शन दिए गए हैं। कंसोल में गियर, टॉप स्पीड, शून्य से 60 kmph तक पहुंचने में लगा समय और अन्य जानकारियां दिखती हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com