जानिए क्यों इस लड़की को बताया जा रहा है अगला आइंस्‍टीन

physicsgirl_20_12_2016एक लड़की को विज्ञान की दुनिया में बड़े नाम के रूप में पेश किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वह आइंस्‍टीन और स्‍टीफन हॉकिंग्‍स जैसे दिग्‍गजों के बराबर हो सकती है।जन्‍म से क्‍यूबा अमेरिकी और शिकागो में पली-बढ़ी पस्तर्स्की लेड उड्डेन ने दुनिया का ध्‍यान तब आ‍कर्षित किया था जब वह 14 साल की उम्र में ही एमआईटी में पहुंची, सिंगल इंजन प्‍लेन की स्‍वीकृति ली जो कि उसने बनाया था और अकेली उसकी उड़ान भरी।वह अब 22 साल की एमआईटी ग्रेजुएट और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पीएचडी कैंडिडेट है। ब्‍लैक होल्‍स, नैचर ऑफ ग्रैविटी और क्‍वॉन्‍टम ग्रैविटी को समझना उनके रिसर्च का हिस्‍सा है। उनके रिसर्च कर‍ियर में शामिल है नासा के साथ काम करना, बोइंग फैंटम वर्क्‍स, यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्‍यूक्लियर रि‍सर्च और सबरीना एयरक्राफ्ट मैन्‍यूफेक्‍चरिंग,‍श‍िकागों शामिल है।पस्‍तर्स्‍की को 2015 में फोर्ब्‍स 30 की लिस्‍ट में शामिल किया गया था। अपनी बड़ी उपलब्‍धियों के बावजूद वह एक साधारण जीवन जीती है। उसका सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर कोई अकाउंट नहीं है और उसके पास स्‍मार्टफोन भी नहीं है। उसकी एक वेबसाइट PhysicsGirl जरूरी है जिसमें वह अपनी उपलब्धियों को नियमित रूप से अपडेट करती है। वे कहती हैं ‘फ‍िजिक्‍स अपनी आप में रोमांचक और रोचक है। यह 9 से 5 का काम नहीं है। जब आप थकते है आप सोते हैं और जब आप नहीं थकते तो आप फ‍िजिक्‍स में रहते हैं।’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com