जर्मनी में कोरोना से 60 से 70 फीसदी आबादी संक्रमित हो सकती है: जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल

कोरोना वायरस के कारण बढ़ते मौत के आंकड़े को देखते हुए दुनिया भर में खौफ है. दुनिया में अबतक कोरोना की चपेट में आकर 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब भी 1,26,380 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

समाचार एजेंसी के मुताबिक जर्मनी की चांसलर एंजेल मर्केल ने विशेषज्ञों के अनुमान के हवाले से कहा है कि देश में 70 फीसदी लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जर्मनी में इस हिसाब से कोरोना से निपटने की तैयारी धीमी गति से चल रही है. बता दें कि जर्मनी में बुधवार तक 1,300 लोग कोरोना से संक्रमित थे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वहां ऐसे सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है, जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों के जमा होने की संभावना है.

एंजेला मर्केल ने बर्लिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस वायरस से बचाव के लिए अबतक कोई वैक्सीन नहीं है. ऐसे में विशेषज्ञों का अनुमान है कि जर्मनी में कोरोना से 60 से 70 फीसदी आबादी संक्रमित हो सकती है.”

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बढ़ते संक्रमण को कम किया जाए. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदम ही कारगर साबित हो सकते हैं. कोरोना से बचने के लिए उठाए गए कदम बेकार नहीं जाएंगे. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 1 महीने के लिए यूरोप से अमेरिका की सभी यात्राओं पर पाबंदी लगा दी है. हालांकि यूके को इस रोक से अलग रखा गया है. अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 37 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1300 लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com