इन आरोपों का ऐलान उन मरीजों की मौत की जांच पूरी करने के बाद किया जिनकी मृत्यु उसके परिचारक रहते हुई थी. होगेल को 2015 में डेलमेनहोर्टस में कत्ल के दो मामलों तथा हत्या की कोशिश के दो मामलों में दोषी ठहराया गया था. उसने ओल्डेनबर्ग के अस्पताल में 1999 से 2002 तक काम किया था और डेलमेनहोर्टस के अस्पताल में 2003 से 2005 तक काम किया था.