जरा सी बात हुई नही और दो लोग आपस में लड़ने लगते हैं लेकिन सोचिए अगर यही काम जानवर करे तो क्या कहेंगे…आज तक आपने दो जानवरों की लड़ाई के कई वीडियो आपने देखे होंगे।
लेकिन इन दिनों दो हिरणों की लड़ाई सुर्खियां बटोर रही हैं। ये दोनों हिरण अपने दो पैरों पर खड़े हो कर, एक दूसरे को जमकर चांटा मार रहे हैं। इसी बीच लड़ते लड़ते इनमें से एक बाड़े से बाहर जा गिरा। छोटे बच्चों की तरह लड़ते दो हिरणों का यह मजेदार वीडियो टेनेसी वाइल्डलाइफ रीसोर्सेस एजेंसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
देखें वीडियो: शहीद जवान की बेटी का भावुक संदेश हुआ वायरल, जरूर सुनिए….
इन दो हिरणों के नाम एमी और बुब्बा हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये दो हिरण खाने के लिए लड़ रहे थे।करीब दो मिनट लंबे इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal