प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सरकार के पास पर्याप्त इंतजाम हैं। सभी लोग सावधानी बरतें। हरदोई की संडीला तहसील क्षेत्र के गौरी खालसा में आरोग्य मेला की शुरुआत करने आए मंत्री ने कहीं।
उन्होंने कहा कि सभी लोग सावधानी बरतें, हाथ को धोते रहें। सभी को मास्क लगाने की जरूरत भी नहीं है। केवल वही लोग मास्क लगाएं, जो बीमार हैं या कोई आशंका है। अस्पताल की जर्जर इमारत को गिराकर नए भवन का प्रस्ताव भेजने की बात कही। मंत्री गौरी खालसा के बाद मल्लावां और फिर संडीला में भी कार्यक्रम में भाग लेकर लखनऊ लौट जाएंगे।