लखनऊ। पांच बीघा जमीन के नाम पर होमगार्ड एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामेंद्र कुमार यादव से 10.5 लाख रुपये हड़प लिए गए। रामेंद्र की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ओसोनगर कनौसी निवासी रामेंद्र कुमार यादव के मुताबिक रामदास खेड़ा अलीनगर सुनहरा निवासी राम दुलारे और उनके बेटे हरिश्चंद्र एवं राजेंद्र ने उन्हें कांशीराम आवास के पास करीब पांच बीघा जमीन दिखाई थी। रामेंद्र ने बताया कि उन्हें और उनके एक साथी को जमीन लेनी थी। जमीन का सौदा दो करोड़ 21 लाख में तय हुआ था।
वर्ष 2014 में जमीन का 10,50000 रुपये में एग्रीमेंट कराया था। बाद में उक्त लोगों ने रजिस्ट्री नहीं की। रजिस्ट्री के लिए कहने पर वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन किसी दूसरे को बेच दी। रुपयों की मांग की तो धमकाने लगे। दिसंबर 2017 में राम दुलारे के घर रुपये लेने पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटों संग मिलकर पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal