जब आदित्यनाथ योगी को गिरफ्तार किया गया था – बलात्कार के आरोपी बाबा राम रहीम को पिछले दिनों सजा देने के बाद से जो कुछ हरियाणा की सड़कों पर देखा गया उसकी सब ने निंदा की।
सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल हो गई। सवाल ये भी है कि सरकार फेल हुई या जानबूझ कर सरकार ने अपना ढ़ीला रुख रखा। सरकार में बैठे उन लोगों से ये उम्मीद भी कैसे कर सकते हैं जो चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए खुद ही ऐसे बाबाओं के आगे नतमस्तक रहती हो।
हरियाणा में जो कुछ हुआ इसके लिए जितना जिम्मेदार बाबा है उतनी ही सरकार।
ऐसा भी नहीं है कि यह पहली बार हुआ। ऐसे उदाहरण कई बार देखने को मिले हैं। बाबा रामपाल को कैसे भूला जा सकता है। इनके आश्रम से हथियारों के जखीरे मिले थे। इसमें कई पुलिसकर्मियों की जान गई थी। कई दिन तक दंगा होने के बाद कहीं जाकर बाबा पर काबू पाया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
