अपनी मुस्कान से लोगों को दीवाना बनाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। माधुरी दीक्षित का सुपरहिट गाना ‘एक दो तीन’ फिर से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहा है। इस गाने को जैकलीन फर्नांडिज पर फिल्माया जाएगा। इसके अलावा माधुरी निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘टोटल धमाल’ में फिर से अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी।
माधुरी के चाहने वालों में बॉलीवुड एक्टर्स की लंबी लिस्ट है। उनका नाम संजय दत्त, अनिल कपूर के साथ जुड़ता रहा है लेकिन माधुरी का दिल फिसला क्रिकेटर अजय जडेजा पर। चलिए हम आपको बताते हैं कि क्यों अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।
माधुरी दीक्षित का नाम कई एक्टर्स से जुड़ा लेकिन माधुरी क्रिकेटर अजय जडेजा पर फिदा थी। दोनों की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई। पहली ही मुलाकात से माधुरी और अजय के अफेयर के किस्से उड़ने लगे।
माधुरी से नाम जुड़ने के बाद अजय जडेजा के फिल्मों में आने की भी चर्चा होने लगी। यही नहीं माधुरी ने एक प्रोड्यूसर से अजय को फिल्म में लेने की सिफारिश की। माधुरी से जुड़ने का असर जडेजा के खेल पर देखने को मिला और उनकी परफॉर्मेंस लगातार गिरती जा रही थी।
जडेजा के खेल पर असर पड़ना शुरू हो गया जिससे उनका परिवार नाराज था और खेल पर ध्यान देने की सलाह दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा रॉयल फैमिली से थे जबकि माधुरी एक मध्यमवर्गीय फैमिली से। इस वजह से अजय जडेजा का परिवार इस अफेयर को लेकर खुश नहीं था और वह माधुरी के साथ रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे।
अफेयर की खबरों के बीच अजय जडेजा का नाम अजहरुद्दीन के साथ फिक्सिंग में आ गया। फिक्सिंग में नाम आने के बाद माधुरी ने उनसे दूरी बना ली और डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal