नई दिल्ली: आप अपने हाथों या सेल्फी स्टिक से अब तक सेल्फी लिए होंगे। लेकिन अब इन दोनों की जरुरत नहीं होगी क्योंकि सेल्फी के लिए ड्रोन आ गया है। जी हां एयरसेल्फी ड्रोन बाजार में पेश किया जा रहा है।
फेसबुक का सबसे बड़ा ऐलान, अब एक क्लिक से बन सकते हैं करोडपति

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का एलान
– मोबाइल साइज की इस डिवाइस ड्रोन में कैमरा लगा हुआ है। जिसके जरिए आप एयर सेल्फी ले सकते हैं।
– ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी को अभी से ऑर्डर भी मिलने लगे हैं। इसकी कीमत 17, 530 रुपये होगी और यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा।
– इस सेल्फी डिवाइस में 5 मेगापिक्सल कैमरा लगा हुआ है। 20 मीटर की ऊंचाई पर होने के बावजूद यह जूम करके
आपकी बेहतर तस्वीरें ले सकता है।
– अब आप एक बड़े रेंज में सेल्फी ले पाएंगे।
– ये ड्रोन वाई-फाई से कनेक्ट होता है। इस ड्रोन को उड़ानें और फोटो क्लिक करने के लिए पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4 जीबी स्टोरेज की क्षमता दी गई है। अगर ड्रोन डिस्चार्ज हो जाता है तो इस फिर 30 मिनट में फुल रिचार्ज कर उड़ा सकते हैं। इसे आप एयरसेल्फी ऐप के वर्चुअल जॉयस्टिक्स से कंट्रोल कर सकते हैं।
– फोटो खिंच जाने के बाद आपकी सेल्फी एयरसेल्फी के स्टोरेज में सेव हो जाती है। आप इसे वाई-फाई के जरिए अपने फोन में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। यह एयरसेल्फी ड्रोन ऐल्युमिनियम का बना है और यह सिर्फ 52 ग्राम का है। यह एयरसेल्फी ड्रोन iPhone 7, 7 प्लस, 6एस, 6एस प्लस, गूगल पिक्सल और सैमसंग गैलेक्सी एज में फिट हो जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal