छिंदवाड़ा। परासिया मुख्य मार्ग पर टोल टैक्स नाके के सामने एक युवक ने बाइक सवार व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक परासिया निवासी विक्रांत राजपूत छिंदवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान गांगीवाडा के टी कंपनी के टोल प्लाजा के पास बाइक से आए एक युवक ने उन पर गोलियां चला दी।
घटना में विक्रांत राजपूत को चार गोलियां सिर पर और एक गोली सीने में लगी, जिससे वहीं उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अभी साफ नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला कौन था और किस वजह से यह हमला हुआ। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ कर हमलावर का हुलिया जानने की कोशिश कर रही है।