दंतेवाड़ा। नक्सलियों पर सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बीच नक्सली बौखला गए हैं। सोमवार को गीदम इलाके के गुमलनार में सर्चिंग के दौरान DRG के जवानों का नक्सलियों से आमना-सामने हो गया। दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग शुरू हो गई।
इधर डीआरजी के हमले में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली मारी गई है। महिला माओवादी नक्सलियों की 16 नंबर प्लाटून की सदस्य थी। सर्चिंग में घटना स्थल से 2 कंट्री मेड वेपन्स, 2 किलो का IED, नक्सली पिट्ठू, शूज, दवाएं, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद हुई है। एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal