चौथी बार भी नहीं बिक सका विजय माल्या का निजी विमान

मुंबई: पता नहीं किस समय विजय माल्या को लोन दिया था कि उसके खिलाफ सेवा कर विभाग की वसूली के लिए उद्योगपति विजय माल्या का निजी जेट विमान चौथी बार भी नहीं बेच पाया है. जबकि संबंधित मामले में मुम्बई उच्च न्यायालय के निर्देश पर विभाग ने इस जेट के लिए आरक्षित मूल्य को 2.25 करोड़ डॉलर से घटाकर 1.25 करोड़ डॉलर कर दिया था. इसके बाद भी विभाग को कोई खरीदार नहीं मिला.

हार्ले डेविडसन ने पेश की अपनी एक और सस्ती बाइकचौथी बार भी नहीं बिक सका विजय माल्या का निजी विमानउल्लेखनीय है कि विजय माल्या पर सेवा कर विभाग का 1,000 करोड़ रुपये का बकाया है. बकाया सेवा कर में से 535 करोड़ रुपये टिकटों की बिक्री पर शुल्क है, जो अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन ने विभाग के पास जमा नहीं कराया है. शेष राशि ब्याज और अन्य शुल्कों के रूप में है.इसके साथ ही उन पर 17 बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है. कहा जा रहा है कि माल्या पिछले साल बैंको का हजारों करोड़ का कर्ज चुकाए बगैर मार्च में ब्रिटेन चले गए .

कम पैसे में घूमें देश और दुनिया, टूर एंड ट्रेवल कंपनियों ने निकाले बंपर ऑफर

इस सम्बन्ध में विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे पर खड़े इस विमान के लिए वैश्विक निविदाएं आमंत्रित की गई थीं.इस विमान की चौथी बार फिर से नीलामी 15-16 मार्च को की गई. लेकिन इस बार भी इस विमान का कोई खरीदार नहीं मिला.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com