तरनतारन: लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव कर्मियों के साथ तैनात एक सुरक्षा कर्मचारी को संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी हथियार से गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना सिटी पट्टी की पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुलजीत सिंह इलियास उर्फ कुलबीर सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी गहरी मंडी जिला अमृतसर पुलिस लाइन तरनतारन में ए.एस.आई. के पद पर तैनात था और अपने विधानसभा हलका पट्टी में चुनाव कर्मचारियों के साथ ड्यूटी पर तैनात था।
गत दिन जब एक निजी कॉलेज में चुनाव कर्मचारियों को ई.वी.एम. व अन्य सामग्री दी जा रही थी तो उक्त कर्मचारी की ड्यूटी गांव राडालके में लगाई गई थी। जब चुनाव कर्मचारियों ने उक्त कर्मचारी को भेजने के लिए उसकी तलाश शुरू की तो निजी कॉलेज के पास एक हवेली से उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ। पुलिसकर्मी के सिर में गोली लगी थी और उसके पास सरकारी हथियार भी था। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी की मौत अचानक गोली लगने से हुई है।