आज हम महिलाओ की इज़्ज़त करने की बात करते है. लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सो में महिलाओ के साथ काफी निर्मम व्यव्हार किया जाता है. अफ्रीका के घाना में स्थित 6 गाँवो की महिलाओ के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. इन महिलाओ को चुड़ैल घोषित कर प्रताड़ित किया जाता है.
देश की सबसे अमीर महिला भिखारी जानकर आप भी दंग रह जाएंगेजिससे दुखी होकर ये महिलाए अपने घर से भाग कर इन गाँवो में गुमनामी का जीवन जीती है. कई बार तो इन महिलाओ को ज़िंदा भी जला दिया जाता है. इन महिलाओ को चुड़ैल घोषित करने के पीछे बड़ा ही अजीब करण है. दरअसल अगर गांव में किसी इंसान को सांप काट लेता है और उसकी मौत हो जाती है तो महिला को चुड़ैल घोषित कर दिया जाता है.
बहुत दिनों बाद ऐसे गले मिले दोस्त, मारे खुशी के टूट गईं पसलियां
इसके बाद इन महिलाओ को दुसरे गांव में जाकर गुमनामी का जीवन जीना पड़ता है. घाना में इस तरह के कुल 6 गांव है. जिसमे से गांबागा और गुशीगू प्रमुख है. इन गांव में रहने वाली महिलाओ की संख्या 1500 से ज्यादा है.