वेश्विक स्तर पर लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच चीन जहां से कोरोना की शुरुआत हुई वहां अब भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि चीन ने पिछले 24 घंटों में 10 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए हैं, और उन सभी को आयात किया गया है, जबकि 31 अन्य कोरोना वायरस (COVID-19) रोगियों को इस अवधि में बरामद किया गया है।
चीन के कुल पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या अब 85,058 है और मरने वालों की संख्या 4,634 है। आयातित मामलों की कुल संख्या 2,509 है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में, चीन ने 34 नए स्पर्शोन्मुख मामले दर्ज किए और सभी को आयात किया गया।
चीन में बरामद व्यक्तियों की कुल संख्या 80,200 से अधिक है। देश में COVID-19 के साथ 200 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। चीन ने सोमवार को 17 नए कोरोनोवायरस के मामले और 24 नए वसूल किए। रविवार को, देश ने नौ नए कोरोनावायरस मामलों (सभी आयातित) और 27 नए वसूलियों की सूचना दी।