दक्षिणी चीन के जिले डेक्सिंग में भीषण आग की घटना सामने आई है, जहां करीब 19 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि इसमें करीब 8 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। चीनी न्यूज एजेंसि सिंहुआ के मुताबिक आग स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 6.15 बजे लगी, जिस पर काबू रात 9 बजे तक पाया गया।
मौके पर आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ियों ने बड़ी मश्कत के बाद हालातों पर काबू पाया था। घायलों का नजदीक के अस्पताल में इलाज किया गया। वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे की जांच के लिए टीम का गठन किया है और संदिग्धों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।