बीजिंग. चीन के दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग की हाइफेंग काउंटी की एक बस्ती में भीषण आग लगने की खबर है. इस आग में जलकर आठ लोगों की मौत हो गई है. अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
स्थानीय अधिकारियों ने आग लगने की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को तडक़े साढ़े तीन बजे गोंगपिंग टाउनशिप की एक बस्ती में आग लग गई. दमकल विबाग ने कड़ी मशक्कत के बाद, आग पर सुबह साढ़े पांच बजे तक काबू पा लिया. आग बहुत ही भीषण थी. इस घटना में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. छह अन्य घायल व्यक्तियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जाँच जारी है. हाल के हफ्तों में चीन में आग लगने की यह तीसरी बड़ी घटना है. एक दिसंबर को तियांजिन में एक अपार्टमेंट की 38वीं मंजिल पर आगलग गई थी. इस हादसे में दस लोग जान से हाथ धो बैठे थे और पांच अन्य घायल हो गए थे. गत 19 नवंबर को भी एक घर में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई थी , वहीं हादसे में आठ लोग घायल हो गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal