टीवी शो ‘ना आना इस देश लाडो’ के जरिए घर घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज ने अपने साथ हुई घरेलू हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। वैष्णवी ने एक्टर नितिन सेहरावत से साल 2012 में शादी की और इसी साल तलाक लेने के लिए अर्जी फाइल की। 
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वैष्णवी ने बताया कि किस तरह उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और जिंदगी नर्क बना दी। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, वैष्णवी ने कहा, ‘मैं घरेलू हिंसा से पीड़ित थी। एक वक्त ऐसा आया जब मैं इसे सहन नहीं कर पाई। ये मेरे लिए काफी डरावना था। मैंने और मेरे परिवार वालों ने मेरे पति को समझाने की खूब कोशिश की, काउंसलिंग का भी सहारा लिया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। ये पहली बार है जब मैं इस घटना पर बोल रही हूं। आज तक मैं चुप रही क्योंकि मैं इस उम्मीद में थी कि वो बदल जाएगा और हमारी शादी बच जाएगी लेकिन कुछ ठीक नहीं हुआ। मैंने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुई। इसकी वजह से मैं ज्यादातर वक्त डिप्रेश में रहने लगी। हालांकि कभी अच्छा वक्त भी आता था और मुझे लगता था कि सब ठीक है लेकिन जब आपकी जिंदगी में सबकुछ पहले से ही बुरा चल रहा हो तो वो खुशी भी गायब हो जाती है।’
वैष्णवी यहीं नहीं रुकीं और फिर आगे उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में जानकर आपके भी रौंगट खड़े हो जाएंगे। वैष्णवी ने कहा,’ एक सुबह बहुत ही भयानक हादसा हुआ। वो मुझे मार ही डालता लेकिन उससे पहले ही मैं घर से भाग गई। उसने मुझे इतनी बुरी तरह से पीटा था कि मेरी टांग से खून बहने लगा। शारीरिक, मानसिक और इमोशनल रूप से उसकी पत्नी के रूप में वो मेरा आखिरी दिन था।’
हालांकि ऐसा नहीं है कि इसके बाद वैष्णवी चुप बैठी रहीं। उन्होंने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई लेकिन ये फैसला लेने में उन्हें लंबा वक्त लग गया। उनकी हालत अब ऐसी हो गई है कि फिलहाल वो ना तो शादी के मूड में हैं और ना ही किसी तरह के अफेयर के।
वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक फिल्म भी साइन की है। हाल ही में वो टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में भी नजर आईं थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal