छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से अपराध का जो मामला सामने आया है वह आपको हैरान कर देगा. इस मामले में प्रेमी के घरवालों के जरिए कथित तौर पर जलाई गई युवती की अस्पताल में बीते रविवार देर शाम को मौत हो गई है. इस मामले में मिली खबर के मुताबिक रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने कहा, ”जिले के अभनपुर थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कोलहा ग्राम में इस माह की 18 तारीख को 20 साल की युवती को उसके प्रेमी के घरवालों ने आग लगाकरमौत के घाट उतारने की कोशिश की थी.” वहीं आगे उन्होंने बताया कि, ”अस्पताल में पिछले रविवार देर शाम युवती मर गई है.”

आगे अधिकारियों का कहना है कि, ‘गांव के निवासी लल्लू सतनामी और युवती के मध्य प्रेम संबंध थे. 18 दिसंबर को लल्लू के कहने पर युवती उसके घर पहुंची थी. किन्तु लल्लू घर पर नहीं था. उसके घरवालों का युवती से मतभेद हुआ व उन्होंने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी जिससे वो काफी बुरी तरह झुलस गई.’ इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ”वारदात के पश्चात युवती उसे अस्पताल पहुंचाया गया और बाद में उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अस्पताल पहुंची.”
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, ”युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस ने लल्लू के बाप जलाल सतनामी, उसकी माता दुकलहा बाई, लल्लू की भाभी नैनी बाई के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया.” वहीं आगे उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिला आरोपियों को पिछले रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया है, और बाप अभी भागा हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal