लखनऊ : गोरखपुर उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सपा-बसपा गदगद हैं. कांग्रेस पार्टी इन दो पार्टियों की जीत में ही अपनी खुशी जता रही है. हालांकि गोरखपुर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है. कांग्रेस ने यहां लगातार सात बार जमानत जब्त करने का रिकॉर्ड भी बनाया है. कांग्रेस की गोरखपुर लोकसभा सीट से 1996 से लगातार जमानत जब्त हो रही है, जो फिलहाल रूक नहीं सकी है.
गोरखपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार डा. सुरहिता करीम को सिर्फ 18858 वोट ही मिले. ऐसे में वह जमानत भी नहीं बचा सकीं. इसके साथ ही लगातार सात बार जमानत जब्त कराने का रिकॉर्ड भी कांग्रेस ने बना लिया है. डा. सुरहिता करीम को मिले वोट उनके 2012 मेयर चुनाव में हासिल वोटों की संख्या से काफी कम है. पूरे चुनाव का परिणाम देखकर लगा कि पार्टी ने चुनाव लड़ने की केवल औपचारिकता ही निभाई है. ऐसे में इसका खामियाजा डा. सुरहिता करीम को भुगतना पड़ा. हालांकि गोरखपुर लोकसभा सीट ऐसी है जहां से कांग्रस ने कभी छह बार चुनाव जीत भी हासिल की, लेकिन मौजूदा समय में जमानत भी नहीं बचा पा रही है.
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रत्याशी वर्ष मिले वोट
डा. सुरहिता करीम 2018 18558(उपचुनाव)
अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी 2014 45693
लालचंद निषाद 2009 30262
शरदेन्दु पांडेय 2004 33447
डा. सैयद जमा 1999 20026
हरिकेश बहादुर 1998 22621
हरिकेश बहादुर 1996 14549