भारत में पिज्जा के शौकीन लोगों की कमी नहीं है और अगर आप भी बड़े मजे से पिज्जा खाते हैं तो संभल जाएं. पिज्जा चेन डॉमिनोज के पिज्जा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और सभी बड़े चाव से इसके पिज्जा खाते हैं लेकिन हाल ही में इसमें ऐसा कुछ निकला है जिसे देखने के बाद शायद आप इसे दोबारा नहीं खाएंगे.
पैकेट में रेंग रहे थे कीड़े गुरुग्राम के रहने वाले एक शख्स ने 8 सितंबर को डॉमिनोज से पिज्जा मंगवाया था. उन्होंने सोचा था कि दिन भर की थकान के बाद वो आराम से बैठ कर पिज्जा खाएंगे लेकिन पिज्जा की सीजनिंग के पैकेट से ऐसा कुछ निकला कि वो दंग रह गए. पिज्जा के साथ मिलने वाले ऑरिगैनो के पैकेट में कई कीड़े रेंग रहे थे.
ये भी पढ़े: फ़िल्मी एक्ट्रेस इदरिस एल्बा अब साबित होंगे आदर्श जेम्स बॉण्ड: जॉर्ज क्लूनी