टीवी की पहली महिला कॉमेडियन का ख़िताब हासिल कर चुकी कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से सगाई कर ली है. खबरों की माने तो मुम्बई के एक रेस्तरां में भारती और हर्ष का रोका हुआ. इस रोका सेरेमनी में भारती और हर्ष के परिवार के लोगो के साथ में कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.
इस सेरेमनी की तैयारी रातोरात हुई थी. इस रोका सेरेमनी में भारती के खास दोस्त कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीर के साथ पहुँचे वही कृष्णा ने सेरेमनी में अपने डांसिंग के जलवे को दिखाया. सबसे पहले डांस फ्लोर पर वही पहुँचे थे. खबरों की माने तो इस रोका में चुनिंदा लोगो को ही इनवाइट किया गया था.
जिनमे निर्माता विपुल शाह भी पहुँचे थे. खबरो की माने तो दोनों की शादी इसी साल नवम्बर में हो सकती है. आपको बता दे कि हर्ष कॉमेडी शोज के राईटर है. और वे कई बार भारती के साथ सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीरे भी पोस्ट कर चुके है. कुछ साल पहले भी दोनों की सगाई की खबरे उठी थी लेकिन भारती ने इस बात को महज अफवाह बताया था. कॉमेडियन भारती के बॉयफ्रेंड हर्ष उन्हें 7 साल छोटे है.