गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल ने कहाकि गुजरात उच्च न्यायालय पूरी तरह ऑनलाइन है। याचिका ऑनलाइन प्रस्तुत करने से लेकर सुनवाई भी ऑनलाइन की जाती है दिल्ली के एक वकील ने हाईकोर्ट में ऑनलाइन याचिका प्रस्तुत करने में परेशानी की बात कहते हुए यहां के ऑनलाइन सिस्टम पर सवाल उठाए थे। यायाधीश अग्रवाल ने कहा कि हमारा सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी है तथा सभी के लिए है।
मुख्य न्यायाधीश ने जताई नाराजगी
मुख्य न्यायाधीश अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के एक वकील ने उच्च न्यायालय में केस फाइलिंग व ऑनलाइन सुनवाई में परेशानी होने की बात कहते हुए इसे सुव्यवस्थित करने की नसीहत दी थी। मुख्य न्यायाधीश ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हाईकोर्ट का सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन है तथा चुस्त-दुरुस्त है।
न्यायाधीश ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से सिस्टम के आधुनिकीकरण के लिए कोई सुझाव आता है तो वे खुद इस पर ध्यान देंगी, लेकिन कोई बाहरी वकील सिस्टम को लेकर सवाल उठाए वह स्वीकार्य नहीं है।
बाहरी वकील की नसीहत स्वीकार्य नहीं है
ऑनलाइन केस फाइल करने के साथ ऑनलाइन व व्यक्तिगत रूप से केस की सुनवाई की जा सकती है। उनका कहना है कि हाईकोर्ट में कोई भी वकील आकर अपने केस की वकालत कर सकता है, किसी को भी नहीं रोका जाता है ऐसे में किसी बाहरी वकील की नसीहत स्वीकार्य नहीं है। न्यायाधीश अग्रवाल ने कहा कि हमारा सिस्टम पूरी तरह पारदर्शी है तथा सभी के लिए है।