गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। देवभूमि द्वारका जिले में स्थित एक घर में आग लग गई। इस हादसे में एक शिशु सहित चार सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई।
घर की पहली मंजिल पर लगी आग
पुलिस निरीक्षक टीसी पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका शहर के आदित्य रोड पर स्थित घर की पहली मंजिल पर रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई थी। घटना के वक्त परिवार के पांच सदस्य सो रहे थे।
घर में ही फंसकर रह गए थे मृतक
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण वह घर में ही फंसकर रह गए। इस दौरान घर की बिजली भी चली गई, जिसके कारण वह घर से निकल नहीं पाए। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घर पहली मंजिल से एक दंपति, उनकी 8 महीने की बेटी और महिला को बाहर निकाला।
बुजुर्ग महिला की बच गई जान
अधिकारी ने बताया कि उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग महिला इस हादसे में बच गई हैं, जो ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कमरे में सो रही थी। अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि ओवरहीटिंग के बाद एयर कंडीशनर में विस्फोट के कारण आग लगी।
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को लगाया गया है। मृतकों की पहचान पवन उपाध्याय (39), उनकी पत्नी तिथि (29), बेटी ध्याना और मां भवानीबेन (69) के रूप में हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal