गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 631.93 अंक गिरकर 82,679.08 अंक पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 184.55 अंक गिरकर 25,325.15 अंक पर आ गया। प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने व विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय पूंजी बाजार से धन निकासी जारी रहने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे गिरकर 88.66 प्रति डॉलर पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति सबसे ज्यादा गिरावट में रहीं। वहीं आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल और पावर ग्रिड लाभ में रहे।

एशियाई बाजारों में दिखी गिरावट

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक में भारी गिरावट दर्ज की गई। शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए।

विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधियों ने डाला असर

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि वर्तमान बाजार प्रवृत्ति की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि एफआईआई की बिकवाली की तुलना में डीआईआई द्वारा कहीं अधिक खरीदारी (कल 5,283 करोड़ रुपये की डीआईआई खरीदारी बनाम 3,263 करोड़ रुपये की एफआईआई बिकवाली) के बावजूद, बाजार में गिरावट जारी है। एफआईआई द्वारा भारी शॉर्टिंग, बाजार में डीआईआई और निवेशकों की खरीदारी पर भारी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि भारत में लगातार बिकवाली और सस्ते बाजारों में पैसा लगाने की एफआईआई रणनीति की सफलता ने उन्हें इस रणनीति को जारी रखने और बाजार में शॉर्टिंग जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। शॉर्ट कवरिंग से रुझान उलट सकता है, लेकिन इसके लिए कोई तत्काल ट्रिगर दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन बाजारों में आश्चर्यचकित करने की अद्भुत क्षमता होती है।”

ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 63.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 63.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,263.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,283.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को सेंसेक्स 148.14 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 83,311.01 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 87.95 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 25,509.70 पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com