भागमभाग जीवनशैली के चलते हम एक्सरसाइज नहीं कर पाते. लेकिन एक्सरसाइज के बारे में ये चौंकाने वाली खबर जान कर हैरत में पड़ जाएंगे आप. दरअसल, ब्रिटेन में नेशनल गाइडलाइंन जारी की गई है, जिसकी रिपोर्ट में बताया गया है अगर कोई भी व्यक्ति दिन में महज 21 मिनट तक एक्सरसाइज करता है तो उसकी उम्र 3 साल तक बढ़ सकती है.
ये स्टडी 12 महीनों में 6,600 हजार लोगों पर की गई, जो दिन में 21 मिनट और हफ्ते में 150 मिनट का समय एक्सरसाइज को देते हैं. वहीं, स्टडी के बाद 3 साल की जिंदगी बढ़ने की उम्मीद पाई गई.
वहीं UK national guideline के तहत शोधकर्ताओं ने युवाओं पर रिसर्च कर पाया कि अगर रोजाना 60 से 90 मिनट तक चला जाए तो 2.4 साल से 2.7 साल तक का जीवन बढ़ सकता है. वहीं शोधकर्ताओं ने प्रत्येक प्रतिभागी की Vitality Age का विश्लेषण कर निष्कर्ष निकाला है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal