
नई दिल्ली: एक्टर टाइगर श्रॉफ के म्यूजिक वीडियो ‘बेफिकरा’ का टीजर जारी हो गया है। इस टीजर में उनके साथ दिशा पटानी नजर आएंगी। दिशा के बारे में यह खबर है कि वह टाइगर की कथित गर्लफ्रेंड हैं। इस टीजर में दिशा को टाइगर को मुक्का मारते दिखाया गया है। इस टीजर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए तो मजह 2 दिनों में इसे 3 लाख से ऊपर लोगों ने देखा है।
टाइगर श्रॉफ दिशा का फर्स्ट लुक जारी
टाइगर ने गुरुवार को ट्विटर पर टीजर का लिंक शेयर किया था। साथ में अपना और दिशा का फर्स्ट लुक भी जारी किया था। हाल में, टाइगर ने कहा था कि दिशा बहुत बिंदास हैं, लेकिन हम दोनों के रास्ते अलग-अलग हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि काश! वह मेरी प्रेमिका होतीं। वह बहुत खूबसूरत हैं और स्वभाव से बहुत अच्छी भी। मगर मैं उनसे एकदम अलग हूं। मैं बिल्कुल बिंदास नहीं हूं। काश! मुझे भी कोई पसंद करता।
दिशा एक मॉडल हैं। वह दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर बन रही फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। अब देखिए ‘बेफिकरा’ का टीजर-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal