उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी सभी जांच रिपोर्ट डॉक्टरों ने सामान्य बताई हैं।
जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम हरीश रावत को आज सुबह घर में चक्कर आया। इस दौरान उन्होंने गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत की। इस पर उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैक्स अस्पताल के यूनिट हेड डॉ संदिप तंवर ने बताया कि डाक्टरों की टीम ने उनका डायग्नोस किया। उनकी सारी रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने सीने में दर्द की बात से भी इन्कार किया है।
उधर, हरीश रावत के पीआरओ जसबीर रावत के मुताबिक, उनकी सभी जांच रिपोर्ट डॉक्टरों ने सामान्य बताई हैं। गर्दन के दर्द के कारण आज सुबह चक्कर महसूस होने पर मैक्स हॉस्पिटल लाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री के काल के दौरान गर्दन में चोट आई थी, जिसका लंबा उपचार चला था।