दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव पाया गया है। इसके साथ ही अभी उनकी हालत स्थिर है। बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आप सभी की दुआओं और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया।

वह अभी ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है। हम आपको उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते रहेंगे।’
74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम चेन्नई के एमजीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। पांच अगस्त को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटव पाया गया था। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए 13 अगस्त को उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। विशेषज्ञों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।
एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके लिए बॉलीवुड के कई सितारों ने दुआएं कीं। एआर रहमान, प्रसून जोशी, धनुष सहित अन्य ने उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि बालासुब्रमण्यम एक गायक होने के साथ साथ संगीतकार, अभिनेता, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होंने तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम फिल्मों के लिए काम किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal