रायपुर। अब मोबाइल हैंडसेट ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन एक ही कीमत पर मिलेंगे। ऑनलाइन सेल से रिटेलरों के कारोबार में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने दोनों में कीमत समान रखने का फैसला किया है। कंपनियों का कहना है कि इससे रिटेल मार्केट का कारोबार सुधरेगा। आकर्षक डिस्काउंट के चलते ग्राहक ऑनलाइन खरीदी की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे थे। इसे देखते हुए रिटेल मोबाइल कारोबारियों ने कंपनियों से कोई रास्ता निकालने का अनुरोध किया था इस पर एप्पल, सैमसंग, माइक्रोमैक्स, मोटोरोला समेत अन्य सभी कंपनियों ने कीमतें समान कर दी है। छत्तीसगढ़ मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश वासवानी का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी पर उपभोक्ताओं को डिस्काउंट मिल रहा था, लेकिन सर्विस नहीं मिल पाती थी। अब उन्हें सर्विस भी अच्छी मिलेगी।