गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बीती रात अपनी पहली कैबिनेट बैठक की और मंत्रियों को विभाग आवंटित किए. रूपाणी ने सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, बंदरगाह एवं खदान सहित कई अन्य विभाग अपने पास रखे हैं. वह शहरी विकास, पेट्रोलियम, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण विभागों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल को सड़क एवं निर्माण, स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार एवं कैपिटल परियोजना जैसे विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वित्त विभाग सौरभ पटेल को दिया गया है. वह ऊर्जा विभाग भी संभालेंगे.
वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा शिक्षा, विधि एवं न्याय और संसदीय एवं विधायी मामलों के विभाग संभालेंगे.
पहली बार मंत्री बने आर सी फालदू को कृषि मत्स्य-पालन, पशुपालन एवं परिवहन विभाग दिए गए हैं.
कौशिक पटेल को राजस्व विभाग दिया गया है जबकि गणपत वसावा को आदिवासी विकास, वन एवं पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal