खबर हुई वायरल: 3 साल बाद खुद खत्म हो जाएगा 2000 का नोट

new-2000-rupee-noteनई दिल्ली. जब से 2000 रुपये का नया नोट मार्किट में आया है, तभी से उसको लेकर एक के बाद एक खबर सामने आ रही है. ऐसी ही एक खबर में कहा जा रहा है कि 2000 रुपये का नया नोट 3 साल के बाद खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा.

वायरल मैसेज के जरिए दावा किया जा रहा है, ”ये कोई मजाक नहीं है, क्या आप जानते हैं आरबीआई के 2 हजार के नए नोट में सबसे मजबूत सुरक्षा का क्या इंतजाम है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे के मोदी जी से एक खेल खेल रहे हैं. ये रंग छोड़ने वाला नोट है. मतलब नोट का रंग धीरे-धीरे उड़ता जाएगा और लगभग तीन साल के भीतर नोट का गुलाबी रंग पूरी तरह उड़ जाएगा और ये सिर्फ एक सफेद कागज रह जाएगा जो नोट नहीं माना जाएगा.”

मैसेज में आगे लिखा है, ”अगर आप इस नोट को स्टॉक रखेंगे तो भी ये 3 साल बाद अमान्य हो जाएगा.

अगर आप अपने नोट को मान्य बनाए रखना चाहते हैं तो 2 साल के भीतर नोट को बैंक लाना होगा. मतलब हर तीन साल पर 2 हजार का नोट का अपने आप विमुद्रीकरण हो जाएगा. अब देखते हैं कि लोग कैसे अपने पास काला धन जमा करते हैं. बहुत बढ़िया आइडिया है मोदी जी.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com