क्‍या होता है जब शरीर के इन अंगों पर गिरती है छिपकली…

नई दिल्ली जब कभी भी छिपकली आपके घर या आस-पास दिखती है, तो आप एक दम से डर जाती होंगी और उसे उस जगह से भगाने लगती होंगी। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार छिपकली का काफी महत्‍व है। कई संस्कृतियों में, छिपकलियों का शरीर के विभिन्‍न अंगों पर गिरना एक खराब माना जाता है। किसी संस्‍कृती में इसका गिरना या तो अच्‍छा माना जाता है या फिर बुरा। 

img-1शांस्‍त्रों के अनुसार अगर छिपकली सिर पर गिरे तो यह अच्‍छा नहीं बल्‍कि बुरा शगुन होता है। यह विवाद या झगड़े को इंगित करता है। इसके अलावा अगर छिपकली सिर के बीच में गिरे तो, यह बीमारियां लाता है। ज्योतिषीय पाठ के अनुसार कहा गया है कि अगर छिपकली पेट, नाभि या छाती पर गिरे तो यह अच्छा शगुन माना जाता है। साथ ही अगर छिपकली पुरुष के शरीर के सीधे अंग पर गिरे और महिला के उल्‍टे अंग पर तो, यह शुभ माना जाता है। 
 इसी तहर से गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश की प्राप्ति हो सकती है। दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होगी। तो अगर आपके शरीर के भी किसी अंग पर छिपकली गिरी हो तो समझ जाएं क्‍या है इसका मतलब।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com