गुजरात : भारतीय क्रिकेटर खिलाडी रविन्द्र जडेजा और उनकी पत्नी की कार का एक्सीडेंट हो गया है. बता दे कि यह हादसा जामनगर में हुआ है.
क्या ब्रायन से प्यार करती हैं मारिया
जब जडेजा अपनी पत्नी रीवाबा के साथ ऑडी में घर से निकले. तभी अचानक मोपेड पर सवार उनके सामने एक लड़की आ गई थी, वही मौके पर ही जडेजा और उनकी पत्नी घायल लड़की को अपने साथ अस्पताल ले गए.
जानकारी के लिए बता दे कि जाम नगर के जॉगर्स पार्क एरिया की पार्क कॉलोनी सोसाइटी स्थित अपने घर से रवींद्र जडेजा ऑडी में पत्नी रीवाबा के साथ निकले थे. जैसे ही वो अपनी कार के साथ कॉलोनी के बाहर निकले तो उनकी कार के पिछले हिस्से से एक मोपेड टकरा गई. वही उस टक्कर से मोपेड पर सवार लड़की को चोट आ गई थी. जिसके बाद जडेजा और उनकी पत्नी उस लड़की को अस्पताल ले गए.
इन बीमारियों से दूर रखता है मूंगफली का तेल
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि लड़की को मामूली सी चोट आई है. वह लड़की जामनगर के विद्यासागर इन्फोटेक में पढ़ाई कर रही है.