आजकल इस तनाव भरे जीवन में इंसान को क्रोध आना लाजमी है। और जब किसी को गुस्सा आता है तो वो सामने वाले को गालियां देकर अपनी भड़ास निकालता है। ऐसे में गालियां औरतों के नाम पर बनी हैं लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिरकार महिलाओं के नाम पर गालियां क्यों बनाई गईं हैं। गालियों की भाषा में औरत, उसके शरीर या उसके रिश्ते का इस्तेमाल होता है।![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/03/902e6773a7d600371218ff227fa0cdb8.jpg)
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/03/902e6773a7d600371218ff227fa0cdb8.jpg)
महिलाओं पर ही क्यों दी जाती है गालियां:
# औरतों पर बनी गालियां हमारे समाज के काले सच को उजागर करती हैं जहां आज भी किसी को नीचा दिखाने के लिए औरतों का इस्तेमाल किया जाता है।
# अगर आपकी किसी के साथ लड़ाई हो जाती है और आप उसे नीचा दिखाना चाहते हैं या अपने मन की भड़ास निकालना चाहते हैं तो उन्हें गालियां देते हैं वो भी मां..बहन..की।
# इससे पता चलता है कि औरतों का आज भी इस्तेमाल हो रहा है। आप और हम कहीं ना कहीं इस बात से सहमत हैं कि औरतों पर गालियां बनना गलत बात है, इससे औरतों की गरिमा की महिमा को हानि पहुंचती है।