कोहली ने टीम का मनोबल बढ़ाए रखने के लिए सभी खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा रखने का संदेश दिया : कप्तान अजिंक्य रहाणे

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है. एडिलेड की शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम वापसी की हर संभव कोशिश में जुटी है. टीम के सामने बड़ी चुनौती कप्तान विराट कोहली की गैरहाजिरी है, जो एडिलेड टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए देश वापस लौट गए. कोहली की जगह टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने बताया है कि कप्तान ने वापस लौटने से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों से बात की और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए खास संदेश दिया.

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. इससे भी ज्यादा परेशानी वाली बात रही दूसरी पारी में भारतीय टीम का सिर्फ 36 रनों पर सिमट जाना. जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया जैसे मेजबान के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में ऐसा हाल होने से टीम के मनोबल पर असर पड़ेगा. खास तौर पर कप्तान कोहली के जाने से चुनौती बढ़ जाती है, लेकिन कोहली ने टीम का मनोबल बढ़ाए रखने के लिए सभी खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा रखने का संदेश दिया.

मेलबर्न टेस्ट से एक दिन पहले ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने बताया कि देश वापस लौटने से पहले कोहली ने टीम डिनर में सभी खिलाड़ियों से बात की.

रहाणे ने बताया कि कोहली ने साथ ही टीम के सभी खिलाड़ियों को संदेश दिया कि मैदान पर एक-दूसरे की मदद करना जरूरी है. रहाणे ने विराट के संदेश के बारे में बताते हुए कहा, “उस लम्हे में रहने की जरूरत है. एक-दूसरे की सफलता का आनंद उठाना जरूरी और मैदान में एक-दूसरे की मदद करना जरूरी है.”

रहाणे ने साथ ही कहा कि वह फिलहाल भारतीय कप्तान को परेशान नहीं करना चाहते, क्योंकि वह अपने जीवन में बेहद खास पल का गवाह बनने जा रहे हैं.

सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम को मोहम्मद शमी की कमी भी खलेगी, जो एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. शमी के दाएं हाथ में फ्रैक्चर की बात सामने आई, जिसके कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए.

इस बीच भारतीय टीम ने एक बार फिर मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. टीम में विराट कोहली और शमी की जगह होने वाले बदलाव के अलावा 2 और बड़े बदलाव हैं. खराब फॉर्म से गुजर रहे ओपनर पृथ्वी शॉ की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को डेब्यू का मौका दिया गया है. वहीं विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है.

कोहली की जगह केएल राहुल को शामिल किए जाने की अटकलें थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया है. उनके बदले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चोट से उबरने के बाद पूरी तरह फिट होकर प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं. साथ ही शमी की जगह मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com