कोरोना वायरस का संक्रमण पहले से बीमार लोगों के लिये ज्यादा घातक होता है. इनमें डायबिटीज से ग्रसित मरीज भी शामिल हैं. डायबिटीज के मरीजों को कोरोना होने से मौत का जोखिम बढ़ जाता है. अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने जुलाई में पाया कि कोविड -19 से मरने वाले लगभग 40% लोगों को डायबिटीज थी.
हाल ही में डायबिटीज और कोविड-19 के बीच नये तथ्य सामने आये हैं. इन तथ्यों के अनुसार कोविड-19, डायबिटीज की शुरुआत को ट्रिगर कर सकता है. इस पर दुनिया भर के डॉक्टर और वैज्ञानिक स्टडी कर रहे हैं.
अमेरिका में कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं जिनके कारण माना जा रहा है कि कोविड-19, डायबिटीज का कारण हो सकता है. डॉक्टर्स अब इस पर रिसर्च कर रहे हैं.
एरिजोना के 28 साल के मारियो को बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर जून में टेस्ट कराने पर कोविड पॉजिटिव पाया गया. सप्ताह बाद जब वह रिकवर दिख रहा था तब कमजोरी महसूस हुई और उल्टी होने लगी. 1 अगस्त को अस्पताल ले जाया गया और उसे आईसीयू में रखा गया. डॉक्टर्स ने उसे टाइप-1 डायबिटीज बताई जबकि इस बीमारी की उसकी कोई हिस्ट्री नहीं थी. अमेरिका में ऐसे कुछ मामले और भी सामने आये हैं.
दुनियाभर में सामने आ रहे ऐसे मामले-
किंग्स कॉलेज लंदन में डायबिटीज रिसर्चर, मैटाबॉलिक एंड बैरियाट्रिक सर्जरी हैड फ्रांसेस्को रुबिनो के अनुसार , “कोविड-19 डायबिटीज का कारण हो सकता है.”
रुबिनो कोरोना के दुनियाभर केसों की स्टडी करने वाली एक इंटरनेशनल टीम को लीड कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 300 से अधिक डॉक्टरों ने रिव्यू के लिए मामलों को शेयर करने के लिए एप्लाई किया है. रुबिनो के अनुसार, “ये मामले दुनिया के हर कोने और हर महाद्वीप से आ रहे हैं,
अभी और रिसर्च की जरूरत-
इसके अलावा, यू.एस. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ भी यह रिसर्च कर रहा है कि कोरोना वायरस हाई बल्ड शुगर और डायबिटीज का कारण कैसे बन सकता है. ऐसे में कोविड-19 और डायबिटीज के बीच संबंधों को साबित करने के लिए और अधिक डीप रिसर्च की आवश्यकता है. अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन में मेडिसिन एंड साइंस के प्रसिडेंट डॉ. रॉबर्ट एकेल के अनुसार “हमारे पास अभी उत्तर से अधिक प्रश्न हैं और हम डायबिटीज के बिल्कुल नए फॉर्म से निपट सकते हैं.