सोमवार रात मुकेश अंबानी ने अपने बेटे आकाश अंबानी और होने वाली बहू श्लोका मेहता के लिए शानदार पार्टी रखी थी. जहां बॉलीवुड के कई सेलेब्स स्पॉट किए गए. पार्टी में सबकी नजरें बी-टाउन डीवा ऐश्वर्या राय और उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन पर टिकी रहीं. दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे. ऐश्वर्या ने ब्लैक गाउन पहना था और आराध्या ने पिंक फ्रॉक.वेन्यू में एंट्री करने से पहले आराध्या मीडिया के कैमरों के सामने पोज देती नजर आईं. वे अब कैमरे के सामने पोज देने में जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं.गाड़ी से उतरने के बाद से ही आराध्या कैमरों की तरफ देखकर मुस्कुराने लगीं. वहीं ऐश्वर्या उन्हें वेन्यू में चलने को कह रही थीं. लेकिन आराध्या ने तसल्ली से पोज दिए, फिर ऐश्वर्या ने भी बेटी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.बच्चन परिवार की स्टारकिड आराध्या ने अपनी मासूमियत और चुलबुलेपन से फैंस को दीवाना बना रखा है. जब भी वे मीडिया के कैमरे में कैद होती हैं, अपने मस्तमौला अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
सोशल मीडिया पर आराध्या का हर अंदाज तेजी से वायरल होता है. उनकी क्यूटनेस उन्हें बी-टाउन की फेवरेट स्टार किड बनाती है.हाल ही आराध्या को मिल रही अटेंशन पर ऐश्वर्या ने कहा था, आराध्या बचपन से ही मीडिया अटेंशन का सामना कर रही है. जबकि मैंने ये सब 20 साल की उम्र में देखा था. मुझे नहीं पता कि ये सब आराध्या के लिए कितना नॉर्मल है. मेरी कोशिश होती है कि आराध्या की जितनी संभव हो, उतनी नॉर्मल परवरिश हो.