एक बार फिर एक इवेंट में सोनाली बेंद्रे ने कैंसर से अपनी लड़ाई की बातें शेयर की हैं. सोनाली ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “CAHOCON 2019” में शिरकत की और कैंसर से जुड़े अपने अनुभव के बारे में सभी को बताया.
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर के इलाज के बाद इस बीमारी को लेकर जागरुकता फैला रही हैं. न्यूयॉर्क में अपना कैंसर का इलाज कराने के बाद सोनाली बेंद्रे वापस भारत आ चुकी हैं. अब सोनाली ने एक बार फिर एक इवेंट में कैंसर से अपनी लड़ाई की बातें शेयर की हैं. सोनाली ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “CAHOCON 2019” में शिरकत की और कैंसर से जुड़े अपने अनुभव के बारे में सभी को बताया.
इस दौरान सोनाली बेंद्रे ने कैंसर के इलाज के मुश्किलों के बारे में बताया. सोनाली ने कहा कि कैंसर का इलाज इस बीमारी से ज्यादा तकलीफदेह होता है. उन्होंने कहा कि बीमारी का जल्द पता चलना ज्यादा जरूरी है. इससे इलाज में कम तकलीफ होगी. सोनाली ने आगे कहा कि कैंसर डायग्नॉज होने के बाद उन्हें पता चला कि उनके परिवार में भी कई लोगों को कैंसर था.
सोनली बेंद्रे ने कहा कि व्यापक स्तर पर जागरुकता लाने के लिए कैंसर पर खुली चर्चा बहुत जरूरी है. उनका मानना है कि इसके बारे में खुलकर बात करना बेहद जरूरी है. उन लोगों ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर कभी बात नहीं की. सोनाली ने कहा कि काश मैं उनके बारे में जानती होती तो मुझे कभी यह नहीं लगता कि मुझे कभी कैंसर नहीं हो सकता. पिछले साल सोनाली ने जब फैन्स को अपने कैंसर पीड़ित होने की बात बताई थी तो हर कोई हैरान रह गया था. सोनाली अपना इलाज कराने न्यू यॉर्क चली गईं और फैन्स उनकी सेहत के लिए दुआ करते रहे.
सोनाली ने न्यू यॉर्क से भी कई मोटिवेशनल पोस्ट्स शेयर किए थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी बीमारी से जुड़े सभी अप्टेड्स भी फैंस के साथ शेयर किए थे. सोनाली अभी भी सोशल मीडिया पर इस बारे में अकसर इसके इलाज के बारे में बात करती रहती हैं.
वह कई बार यह भी बता चुकी हैं कि कैसे इस दौरान उनका परिवार उनका सपोर्ट सिस्टम बना हुआ था. बता दें कि जुलाई 2018 में कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया था. वह दिसंबर में मुंबई लौट आईं थी.