नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सोमवार को चालू खाते से निकासी पर सीमा को हटाने के बाद यह लगभग तय है कि निर्वाचन आयोग (ईसी) सभी प्रत्याशियों से केवल चालू खाता ही खोलने को कहेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
2 महिलाओं से बंदूक की नोक पर 4 घंटे तक हुआ गैंगरेप, मामला दर्ज
निर्वाचन आयोग ने पहले कैंडिडेट्स से चुनाव संबंधी खर्चो के लिए बैंक में अलग खाता खोलने को कहा था, ताकि उनके द्वारा किए जा रहे खर्च की निगरानी की जा सके। लेकिन, उस वक्त चालू खाता खोलने की बात नहीं कही गई थी। इसलिए सामान्यत: कई प्रत्याशियों ने बचत खाता खोलने पर जोर दिया।
लेकिन, अब आरबीआई ने चालू खाता, कैश क्रेडिट खाता और ओवर ड्रॉफ्ट खातों पर लगी निकासी की सीमा को हटा दिया है। इसके बाद आयोग प्रत्याशियों से चालू खाता खोलने को कहेगा, ताकि वे जरूरत पड़ने पर पर्याप्त धन की निकासी कर सकें।